Jio F320B में नंबर को ब्लॉक/अनब्लॉक कैसे करे ?

 

 Jio F320B एक बजट स्मार्टफोन है जो भारत में कई लोगों के बीच लोकप्रिय है। यह अवांछित कॉल और संदेशों को ब्लॉक करने की क्षमता सहित कई सुविधाओं के साथ आता है। हालाँकि, एक समय आ सकता है जब आपको उस नंबर को अनब्लॉक करने की आवश्यकता हो जिसे आपने पहले ब्लॉक किया था। इस लेख में, हम चर्चा करेंगे कि  

Jio F320B पर ब्लॉक किए गए नंबर को कैसे अनब्लॉक करें। और कैसे ब्लॉक करे ?

ऑप्शन 1

स्टेप 1: फ़ोन ऐप खोलें सबसे पहले अपने Jio F320B पर फ़ोन ऐप खोलना है। यह वह ऐप है जिसका उपयोग आप फ़ोन कॉल करने और प्राप्त करने के लिए करते हैं। आप ऐप को कॉल बटन को दबाकर खोल सकते है
 
स्टेप 2: जिस नंबर को ब्लॉक किया है उस परजाए

स्टेप 3: आपको राईट साइड option लिखा हुआ दिखेगा जो आपके मोबाइल के राईट साइड के बटन को दबाने पर खुलेगा 
 
स्टेप 4: कॉल इनफार्मेशन ( Call Information ) पर ओके बटन को दबाये 

स्टेप 5: वहा आपको राईट साइड block or unblock का ऑप्शन निचे की तरफ मिल जायेगा 
 
स्टेप 6: नंबर ब्लॉक करने के लिए Block बटन को दबाये और UnBlock करने के लिए unblock बटन को दबाये 
 
ऑप्शन 2 

स्टेप 1:  Contact ऐप को खोले सबसे पहले अपने Jio F320B पर Contact ऐप खोलना है। जहा आपके सभी नंबर है 

स्टेप 2:  जिस नंबर को ब्लॉक किया है उस नंबर पर जाए 
 
स्टेप 3: उस नंबर को सेलेक्ट करना है Select करने के लिए OK बटन को दबाये

स्टेप 3: आपको राईट साइड option लिखा हुआ दिखेगा जो आपके मोबाइल के राईट साइड के बटन को दबाने पर खुलेगा 
 
स्टेप 4: सबसे निचे जाना है वहा आपको Unblock This Number का ऑप्शन मिलेगा उसपर ओके बटन दबाना है 

उम्मीद करता हु आपको ये जानकारी अछि लगी होगी, इसे अपने दोस्तों में जरुर शेयर करे जो लोग जिओ मोबाइल का इस्तेमाल कर रहे है 
धनियवाद