बंद (Dead) मोबाइल को 6 Port USB CHARGER Reading से कैसे चेक करे ? Fault Finding Step By Step

Charger Se Mobile ka Fault Find Kaise kare? How to found Fault From Charging |INTRODUTION ABOUT 6 PORT USB CHARGER, Dead mobile chek kre USB charger)

6 Port USB Charger से कैसे पता करे की मोबाइल में क्या प्रॉब्लम है ? Fault Finding कैसे करे स्टेप बाय स्टेप

हेल्लो दोस्तों आज में आपको बताने वाला हु के आप  6 Port USB Charger की रीडिंग से कैसे पता लगाये के मोबाइल में क्या प्रॉब्लम है ? तो आज का ये टॉपिक बहोत ही खास है ये जानकारी को आप अपने दिमाग में कॉपी करले या फिर इसको अपने बुकमार्क में सेव करले 

अगर आप मोबाइल रिपेयर करते हो तो आपको  6 Port USB Charger जरुर लेना चाहिए,  6 Port USB Charger से आप मोबाइल को बिना खोले पता लगा सकते हो की मोबाइल में क्या प्रॉब्लम है, ये मार्किट में आपको आसानी से मिल जाएगा 1000 के आसपास, तो चलिए हम अपना टॉपिक सुरु करते है 

 6 Port USB Charger इसके नाम से ही पता चलता है की इसमें 6 पोर्ट दिए हुए है, साथ में एक डिस्प्ले दी हुई है जिसमे 6 पोर्ट और वोल्टेज, AMP का इन्फोर्मेशन बताया जाता है,  आप जिस पोर्ट में केबल को लगाओगे उस पोर्ट का Information बताएगा, 

👉 ये भी जानिये 👉 एक बंद (Dead) मोबाइल में क्या चेक करना है  ? और कैसे ठीक करे ?


आपको सबसे पहले अपने डेड यानी बंद मोबाइल को  6 Port USB Charger के किसी भी चार्जर से कनेक्ट करना है 

  1. 5v0.0A: मोबाइल कनेक्ट करने के बाद आपको 6 Port USB Charger में 5v0.0A दिखा रहा है यानी कोई भी AMP नहीं बता रहा,  तो हो सकता है की 
    1. आपका चार्जिंग सॉकेट ख़राब हो, 
    2. हो सकता है CC बोर्ड ख़राब हो
    3. हो सकता है Cc-flex ख़राब हो
    4. या फिर हो सकता है की आपका बैटरी डिसकनेक्ट हो
    5. या फिर बैटरी का बेल्ट ही कट गया हो
    6. हो सकता है उसके चार्जिंग सेक्शन में कोई खराबी हो, 
    7. इसके आलावा अगर आपका मोबाइल फुल शोर्ट होगा तब भी आपको ये रीडिंग देखने को मिलेगा, हो सकता है VPH लाइन शोर्ट हो, हो सकता है VBUS लाइन शोर्ट हो, 
    8. हो सकता है VBAT लाइन बैटरी कनेक्टर से डिसकनेक्ट  हो गयी हो 
    • तो इतने सारे रीज़न हो सकते है 5v0.0A दिखने के, आपको मोबाइल खोलना है और चार्जिंग सॉकेट पर वोल्टेज चेक करलेना है, और motherboard पे जहा CC फ्लेक्स लगता है वहा पर वोल्टेज चेक करना है, और फिर बैटरी जहा लगती है उस पर वोल्टेज जरुर चेक करना क्यूंकि हो सकता है VBUS लाइन  डिसकनेक्ट  हो गयी हो 
  2. 5v0.6A: ज्यादातर ये रीडिंग मोबाइल में फेक चार्जिंग की वजह से आती है, या फिर स्लो चार्जिंग की वजह से,  तो आपको फेक चार्जिंग के लिए चार्जिंग सेक्शन से बैटरी कनेक्टर तक सबकुछ चेक करलेना है 
  3. 5v0.6A 0.7: अगर USB चार्जर में 0.6A ले रहा है लेकिन उप डाउन हो रहा है तो हो सकता है आपके मोबाइल में कही ना कही हाफ शोर्टिंग हो, हो सकता है वो शोर्टिंग VPH लाइन में हो या फिर VBUS या VBAT में हो 
  4. 5v1.0A: अगर आपके USB पोर्ट में 1.0A से ऊपर रीडिंग ले रहा है तो इसका मतलब है की आपका मोबाइल ऑन कंडीशन में हो सकता है, जरुरी नहीं  है की है कही बार डेड कंडीशन में भी ये रीडिंग लेता है, 
    1. हो सकता है उसका डिस्प्ले ख़राब हो, 
    2. हो सकता है उसके लाइट या ग्राफ़िक्स सेक्शन में गड़बड़ी हो, 
    3. हो सकता है के आपके CPU से कोई प्रॉब्लम हो 
    4. या emmc से प्रॉब्लम हो, 
    5. हो सकता है आपके मोबाइल में सॉफ्टवेर का प्रॉब्लम हो, तो ये सारे रीज़न हो सकता है 
  5. 5v3.0: जैसे ही आप मोबाइल को USB पोर्ट से कनेक्ट करोगे तो हाई अम्पीयर लेता है तो कही ना कही आपके चार्जिंग आईसी में कुछ गड़बड़ी है, हो सकता है VBUS की लाइन शोर्ट हो, या चार्जिंग आईसी ही शोर्ट हो 
  6. 5v0.1,6,10A: अगर आपके मोबाइल में AMP बहोत ही तेज़ी से उप डाउन कर रहा है तो इसका मतलब है आपके मोबाइल में कही ना कही शोर्टिंग है 
  7.  5v1.0A: 1.1A, 1.5 : अगर आपके मोबाइल में 1.0A ले रहा है और उप डाउन हो रहा है तो इसका मतलब है की आपके मोबाइल में secondary लाइन में शोर्टिंग है  
  8. 5v0.6A-5v0.1A-5v0.0A:अगर आपका मोबाइल कनेक्ट करने पर इस तरह से रीडिंग ले कर 0.00A हो जाता है तो इसका मतलब है की आपके मोबाइल में CPU या फिर RAM में प्रॉब्लम है, ज्यादातर ये डबल डेकर CPU में ये फोअल्ट आता है
  9. USB चार्जर का डिस्प्ले बंद हो जाना : जैसे ही आप मोबाइल को USB चार्जर से कनेक्ट करोगे तो आपके USB चार्जर का डिस्प्ले ब्लेंक हो जाएगा इसका मतलब है की आपके VBUS लाइन शोर्ट है 

ये जो जितना भी राडिंग मेने लिखा है ये फिक्स नहीं है, यह एक आईडिया देता है की हां यहाँ फोअल्ट हो सकता है, आपको हमेसा डेड मोबाइल को स्टेप बाय स्टेप चेक करना है,

उम्मीद करता हु आपको मेरी ये जानकारी अछि लगी होगी, इस जानकारी को अपने टेक भाइयो के साथ जरुर शेयर करे,