डेड मोबाइल चेकिंग और फिक्सिंग के लिए आवश्यक गाइड step by step
डेड फोन की Problem और Solution की पहचान कैसे करें Importance 6 Steps check step by step
तो हेल्लो दोस्तों आज में लेकर आया हु एक नया टॉपिक मोबाइल रिपेयरिंग को लेकर अब से आपको मोबाइल रिपेयरिंग से जुडी सभी जानकारी आपको यहाँ दी जायेगी, जिससे आप घर बेठे बिना किसी इंस्टीट्यूट में जाए आप मोबाइल रिपेयरिंग सिख सकते हो, तो आज का हमारा टॉपिक है एक बंद डेड मोबाइल में हमे क्या चेक करना है ?
आपके पास एक बंद मोबाइल आता है तो आप कैसे चेक करेंगे इसकी पूरी जानकारी आज में आपको देने वाला हु, अगर आपको ये चेक करना आगया तो आप आराम से मोबाइल को चालू करलोंगे, इसके लिए आपके पास स्कीमैटिक होना जरुरी है जिससे आप पता लगा सकते है की आपके मोबाइल में वो लाइन कहा और किस कैपीसिटर और किस आईसी में जा रही है, ताकि आप आसानी से ये 6 पॉइंट को चेक कर सको
👉 आप ये भी जानिये 👉 मोबाइल DC मशीन से कैसे पता लगाये की मोबाइल में कौनसी IC में प्रॉब्लम है
👉 आप ये भी जाने 👉 मोबाइल में फुल शोर्ट और हाफ सॉर्ट का पता कैसे लगाये और इसे कैसे ठीक करे ?
आपको एक बंद मोबाइल में कौनसे 6 पॉइंट चेक करने है ?
- VPH (4V to 5V)
- PGood SYS OK (1.8v)
- PM_PON_RESET (PS_HOLD) (1.8v)
- PM_PON_RESET (1.8v)
- MSM_PS_HOLD (1.8v) For Qualcomm CPU or WDTRSTB (watchdog) For MTK CPU
- MSM_RESOUT (1.8v)
नोट: हम ऐसे मोबाइल की बात कर रहे है जिस मोबाइल में शोर्टिंग नहीं हे बिलकुल भी, शोर्टिंग के लिए में अगला पोस्ट लिखूंगा जिसमे आपको पूरी जानकारी मिलेगी
1. VPH : आपको अपने मोबाइल के DC to DC आईसी जिसे हम चार्जिंग आईसी भी बोलते है और PMI आईसी भी, तो आपको चेक करना है की क्या चार्जिंग आईसी से VPH वोल्टेज बन रहा है ?, अगर बन रहा है तो ठीक है लेकिन अगर नहीं बन रहा तो
- चार्जिंग आईसी पर थोडा हीट दीजिये और देखिये क्या VPH पॉवर बन रहा है, नहीं तो
- चार्जिंग आईसी के पास लगी कोइल को चेक करे
- चार्जिंग आईसी को रेअबोल करके देखले,
- अंत में चार्जिंग आईसी को बदल दे
2. PGood SYS OK (1.8v) : चार्जिंग आईसी से एक वोल्टेज बनता है 1.8V जो पॉवर आईसी को जाता है, ये लाइन को खोजने के लिए आपको स्कीमैटिक डायग्राम की जरुरत पड़ेगी,
- अगर 1.8v नहीं बन रहा तो आपको चार्जिंग आईसी पर वो सभी प्रकिया करनी है जो हमने ऊपर VPH के लिए की
- कही बार ऐसा होता है की 1.8v चार्जिंग आईसी से बहार तो आ रहा है चेक करने पर हमे बता रहा है लेकिन वो पॉवर आईसी तक नहीं पोहच पाता
- या फिर चार्जिंग आईसी से निकलने वाला PGood SYS OK (1.8v) का ट्रैक मिस हो जाने की वजह से भी ऐसा होता है इस लिए आपको मल्टी मीटर से ट्रैक को चेक करना है बीप मोड में रख कर, चार्जिंग आईसी के डॉट से लेकर पॉवर आईसी के डॉट तक वो ट्रैक जा रही है या नहीं, इसके लिए आपके पास स्कीमैटिक डायग्राम होना जरुरी है तभी आप जान पाओगे की कौनी लाइन आईसी के कौनसे डॉट पर जा रही है
3. PM_PON_RESET (PS_HOLD) (1.8v) : जब पॉवर आईसी को चार्जिंग आईसी से PGood SYS OK वाला वोल्टेज मिल जाता है तो पॉवर आईसी से 1 वोल्टेज निकलता है PM_PON_RESET (PS_HOLD) (1.8v) जो चार्जिंग आईसी को जाता है,
- अगर पॉवर आईसी PM_PON_RESET (PS_HOLD) (1.8v) वोल्टेज नहीं बना रहा तो इसका मतलब है की पॉवर आईसी को PGood SYS OK नहीं मिल रहा या फिर पॉवर आईसी ख़राब है
- पॉवर आईसी को थोडा हीट दे
- पॉवर आईसी को निकाले और जहा पॉवर आईसी लगती है वहा छोटे छोटे डॉट बने होगे, आपको चेक करना है की क्या उस डॉट तक PGood SYS OK (1.8v) आरहा है या नहीं, अगर नहीं तो आपको जम्पर लगा कर इसका हल करना पड़ेगा
- वोल्टेज आ रहा है तो पॉवर आईसी को रिबोल करे और वापस लगा कर देखे, फिरभी PM_PON_RESET (PS_HOLD) (1.8v) वोल्टेज नहीं बन रहा तो
- पॉवर आईसी से निकलने वाला PM_PON_RESET (PS_HOLD) (1.8v) का ट्रैक मिस हो जाने की वजह से भी ऐसा होता है इस लिए आपको मल्टी मीटर से ट्रैक को चेक करना है बीप मोड में रख कर, चार्जिंग आईसी के डॉट से लेकर पॉवर आईसी के डॉट तक वो ट्रैक जा रही है या नहीं, जैसा की आपको मेने ऊपर बताया इसके लिए आपके पास स्कीमैटिक डायग्राम होना जरुरी है
- अगर लाइन ओके है तो आप पॉवर आईसी को बदल दे
4. PM_PON_RESET (1.8v) : पॉवर आईसी एक और वोल्टेज निकालती है PM_PON_RESET (1.8v) जो CPU को भेजती है, याद रहे PM_PON_RESET (PS_HOLD) ये चार्जिंग आईसी के लिए है और सिर्फ PM_PON_RESET ये CPU के लिए है, नाम मिलता जुलता है तो कंफ्यूज मत हो जाना,
- अगर पॉवर आईसी PM_PON_RESET (1.8v) वोल्टेज नहीं बना रही तो पॉवर आईसी पर वोही काम करे जो मेने ऊपर बताया है
- आप स्कीमैटिक डायग्राम का उपयोग करके मल्टीमीटर से लाइन को चेक करे की क्या पॉवर आईसी से लेकर CPU तक लाइन कम्प्लीट है या नहीं,
5. MSM_PS_HOLD(1.8v) : जब पॉवर आईसी से PM_PON_RESET (1.8v) का वोल्टेज मिलता है तो CPU को लगता है की हां अब पॉवर आईसी ओके है उसमे कोई दिक्कत नहीं है, उसके बाद CPU एक वोल्टेज बनाता है MSM_PS_HOLD (1.8v) जो पॉवर आईसी को भेजता है तब पॉवर आईसी अपने सभी निकलने वाले buck वोल्टेज को स्टेबल करदेती है
- CPU आईसी को निकालने के बाद जहा CPU लगता है वहा छोटे छोटे डॉट होगे, स्कीमैटिक डायग्राम में देखे के पॉवर आईसी से निकलने वाला PM_PON_RESET (1.8v) क्या उस डॉट पर आरहा है, अगर नहीं तो लाइन को जम्पर लगा कर कनेक्ट करे,
- अगर CPU आईसी से MSM_PS_HOLD(1.8v) वोल्टेज नहीं बना रही तो CPU आईसी पर वोही काम करे जो मेने ऊपर पॉवर आईसी के लिए बताया है
- और आप ये भी चेक करे की क्या CPU से निकलने वाला MSM_PS_HOLD(1.8v) की लाइन पॉवर आईसी के उस डॉट पर आरहा है, या नहीं
- अगर आपके पास qualcomm CPU है तो MSM_PS_HOLD नाम होगा और अगर आपके पास MTK CPU है तो ये watchdog ( WDTRSTB_IN) नाम से होगा
6. MSM_RESOUT (1.8v) : जब CPU पॉवर आईसी में MSM_PS_HOLD(1.8v) वोल्टेज भेज कर पॉवर आईसी से कनेक्ट हो जाती है तो उसके बाद CPU एक और वोल्टेज बनाता है MSM_RESOUT (1.8v) जो EMMC में जाता है, अगर CPU से निकलने वाला MSM_RESOUT (1.8v) वोल्टेज EMMC तक नहीं पोहच पाता तो मोबाइल बन्ध रहेगा
- अगर MSM_RESOUT (1.8v) नहीं बन रहा तो आपको हीट देना है CPU को,
- फिरभी नहीं बन रहा तो CPU निकाले और रिबोल करे
- अगर MSM_RESOUT (1.8v) बन रहा है तो आप EMMC को हीट दे
- फिरभी मोबाइल डेड है तो EMMC निकाले और रिबोल करे और वापस लगाये
- फिरभी डेड है तो EMMC निकाले और UFI बॉक्स में EMMC की हेल्थ को चेक करे और प्रोग्रामिंग करे
उम्मीद करता हु आपको मेरी ये जानकारी अच्छी लगी होगी , आप मेरे इस ब्लॉग से जुड़े रहे में आपको ऐसी ही मोबाइल रिपेयरिंग सिखाता रहूँगा, बड़ी काम की चीज़े बताऊंगा इस पोस्ट को आप बुकमार्क में सेव करले
Post a Comment