गलतियां जो आप स्मार्टफोन खरीदते समय करते है ( mistake )


आजकल सभी लोग मोबाइल का इस्तेमाल तो करते ही है, और हर कोई कभी ना कभी नया मोबाइल तो लेता ही है, लेकिन मोबाइल खरीद ते समय आप सभी लोग कुछ गलतिया करते है और बाद में फिर पस्ताना पड़ता है की यार ये मोबाइल तो नहीं लेना चाहिए था इस मोबाइल में तो बहोत सारी कमिया है, और फिर मायूस होकर वोही मोबाइल इस्तेमाल करना पड़ता है उसकी कमियों के साथ, और हमारे पैसे भी बर्बाद होजाते है. और बिलआखिर  हमे वो मोबाइल उसकी कमियों के साथ बेच देना पड़ता है, 

तो हेल्लो दोस्तों कैसे हो आप, उम्मीद करता हु सब ठीक होगे, तो आज हम जानेगे उन गलतियों के बारे में जो आप मोबाइल खरीदते समय करते हो. 

मोबाइल फ़ोन खरीदते समय किये जाने वाली गलतियां ( mistake )

पहली गलती

मोबाइल मार्केट में आने के बाद तुरंत खरीद लेना : जी हां दोस्तों ये आपकी बहोत बड़ी गलती है, जब भी कोई नया मोबाइल मार्केट में लौंच होता है आप उस मोबाइल को तुरंत ही खरीद लेते हो और फिर बाद में पता चलता है की इस मोबाइल में तो भाई बहोत सारी कमिया है, मोबाइल लेते तो जरुर है फिर उसको इस्तेमाल करने के बाद पता चलता है की भाई इसमें तो बैटरी नहीं चल रही, भाई इसका कैमरा अच्छा नहीं है, मोबाइल बहोत स्लो चलता है, गेमिंग अछे से नहीं चलती, ये सब कमिया मोबाइल लेने के बाद में पता चलती है, 

जब कभी भी नया मोबाइल मार्केट में आये तो मोबाइल लौंच होने के बाद 1 या 2 महिना इंतजार करे, you tuber इस मोबाइल को खरीद के सारी इनफार्मेशन देदेगे आप को YouTube पर मोबाइल के रिलेटेड सारी इनफार्मेशन मिल जाएगी, की इसमें क्या क्या कमिया है और क्या अच्छा है, उसके बाद आप डिसाइड करे के मोबाइल लेना चाहिए या नहीं, 

दूसरी गलती 

जरूरत के अलावा दूसरा मोबाइल ले लेना : दोस्तों ये गलती ना बहोत बड़ी गलती के रूप में जानि जाती है, क्यूंकि ये गलती हम जान बुज के करते है, हमे पता होता है की मुझे मोबाइल किस लिए लेना है फिरभी हम दूसरा मोबाइल उठा कर ले आते है, और फिर मोबाइल में आने वाली कमियों का सामना करना पड़ता है, की यार ये मोबाइल तो मुझे नहीं लेना था, अब क्या करू ? मेने तो कैमरे के लिए मोबाइल लिया था इसमें तो रिजल्ट ही नहीं है, मेने तो गेमिंग के लिए मोबाइल लिया था ये तो बहोत हंग होता है, मेने तो ज्यादा डाटा स्टोर करने के लिए मोबाइल लिया था इसमें तो मेमोरी ही फुल हो जाती है, भाई साहब ये तो होना ही था , जरुरत कुछ दूसरी और मोबाइल दूसरा, 

दोस्तों पहले आप डिसाइड करो की आप किस लिए मोबाइल लेना चाहते हो ? क्या आप गेमिंग के लिए लेना चाहते हो या फिर आप फोटोग्राफी के लिए लेना चाहते हो ? या फिर सिर्फ नार्मल यूज़ करने के लिए ? आप को मोबाइल की क्या जरुरत है ? किस लिए लेते हो ? डिसाइड करो आप ? अगर आपको गेमिंग मोबाइल लेना है तो अपना बजट तैय करो की मुझे 15000 तक आने वाला कोई भी गेमिंग फ़ोन चाहिए उसके बाद आप YouTube पर सर्च करो गेमिंग फ़ोन अंडर 15000, देखो विडियो और फिर डिसाइड करो की कौनसा मोबाइल अच्छा है गेमिंग के लिए बैटरी चलती है या नहीं, हंग होता है या नहीं, हीट होता है या नहीं ये सब चेक करो, इसी तरह फोटोग्राफी के लिए भी डिसाइड करो की कौनसा मोबाइल ले जिसमे कैमरा अच्छा हो. और अगर नार्मल यूज़ के लिए ले रहे हो तो फिर कोई भी मोबाइल लेलो जो आपको अच्छा लगे, 

तीसरी गलती

मोबाइल का लुक देख कर मोबाइल ले लेना : ये गलतिय ज्यादातर सभी लोगो में पायी जाती है, जब भी मोबाइल खरीदने जाते हो मोबाइल का लुक अच्छा देख कर खरीद लेते हो लेकिन कभी भी इसके अन्दर दिए गए फीचर के बारेमे में नहीं सोचते हो, और फिर बादमे इसमें पाए जाने वाली कमियों की वजह से पस्ताना पड़ता है, 

आप कभी भी मोबाइल का लुक देख कर ना ले उस लुक के साथ उसमे कितने फीचर है वो भी देखे, अगर आप चाहते हो एक अच्छा मोबाइल जिसका लुक भी अच्छा हो और जिसमे सभी फीचर हो, तो पहले आप अपना बजट को तैय करे, उसके बाद आप सर्च करे वो मोबाइल जिसमे मेमोरी भी ज्यादा हो , कैमरा भी अच्छा हो, लुक भी अच्छा हो, सभी फीचर हो ऐसा मोबाइल सेलेक्ट करे, सर्च करे YouTube या गूगल पर, बेस्ट मोबाइल फ़ोन अंडर 15000, देखे और फिर डिसाइड करे की कौनसा मोबाइल लू,

चोथी गलती 

अपने मोबाइल लेने के फैसले को बदल देना : जब हमे मोबाइल लेना होता है हम अपने लिए मोबाइल को सेलेक्ट करलेते है की यह मोबाइल मेरे लिए बेहतर है लेकिन जब मोबाइल की शॉप में जाते है और दुकानदार हमे दुसरे मोबाइल दिखा कर उसकी अच्छाईया दिखाता है, उसके फीचर दिखाता है और हमे कंफ्यूज करदेता है,

याद रहे मोबाइल शॉप में मोबाइल वालो को मोबाइल बेचने का टारगेट होता है, इस लिए वो कोसिस करेगे के मेरा ये मोबाइल ग्राहक को बेच दू, इस लिए वो मोबाइल के फीचर दिखाता है और कमिया छुपता है, इस लिए आप वोही मोबाइल ले जो आप पहले से अपने मन में सेलेक्ट करके आये है, 

पाचवी गलती 

किसी और का मोबाइल देख कर खुदके के लिए भी वो मोबाइल लेना : आज लोगो को दिखावा करने का बहोत सौक है, मेरे दोस्त ने ये मोबाइल लिया में भी ऐसा ही मोबाइल लूँगा या फिर मेरे दुसमन ने ये मोबाइल लिया तो में इससे भी अच्छा मोबाइल लूँगा, उसके बाद हमारा बजट नहीं होता फिरभी हम उधारी पैसा लेकर वो मोबाइल को खरीद लेते है, और फिर जब हम वो उधारी पूरी नहीं कर पाते तो वो मोबाइल बचना पड़ता है, कम दाम में, और हमे ये भी पता नहीं होता की उसने जो मोबाइल लिया है वो सही होगा ?हम जब वो मोबाइल लेते है उसके बाद हमे पता चलता है की भाई इस मोबाइल में तो ये ये कमिय है,

दोस्तों दिखावे के लिए कोई मोबाइल सेलेक्ट ना करे आप वोही मोबाइल ले जो आपके बजट में सेट होता है, और सर्च करे की मेरे इस बजट में कौनसा मोबाइल मेरे लिए बेहतर है, और वोही मोबाइल ले जो आपने अपने बजट में सेलेक्ट किया है 

उम्मीद करता हु दोस्तों आपको समज में अगया होगा की आपको अपने लिए कौनसा मोबाइल सेलेक्ट करना है, अब आप अछे से अपने लिए सोच समज कर मोबाइल ले, और अगर आपके मन में किसीभी तरह का कोई सवाल है तो आप मुझे निचे कमेंट बॉक्स में बता सकते है 

छटवी गलती 

ओरिजनल समज कर डुप्लीकेट कोरिया मोबाइल को ले लेना : कोरिया मोबाइल बेचने वाले बहोत से लोग है जो आपके साथ फ्रौड करते है, वो आपको कोरिया मोबाइल बहोत ही सस्ते दाम में देते है और आप सोचते हो की ये मोबाइल तो इतना महंगा है और ये इतने सस्ते में देता है , और फिर आप बिना सोचे समजे और चेक करे बिना वो मोबाइल लेलेते है, और बाद में पता चलता है की भाई ये तो चाइना है,

अगर कोई आपको मोबाइल सस्ते में देरह है तो सबसे पहले तहकीक करे की क्या ये मोबाइल ओरिजिनल है या कॉपी, अगर आपको पता नहीं की कोरिया मोबाइल कैसे चेक करे तो आप निचे दिए गए लिंक पर जाकर चेक कर सकते है 

मोबाइल असली है या नकली कैसे चेक करे ?

सातवी गलती 

किसी एक मोबाइल ब्रांड को पसंद करना : हम में से कही लोग ऐसे है जो सिर्फ एक कंपनी के ब्रांड को पसंद करते है, और इतने अंधे होजाते है की उस मोबाइल में पाए जाने वाली गलतियों को अनदेखा करते है, और दुसरे मोबाइल के मुकाबले उस को अच्छा दिखाने की कोसिस करते है, आप किसी ब्रांड के फेन तो हो सकते हो लेकिन इतने अंधे बी मत हो जाओ की जान बुज कर वो मोबाइल लो जिसमे बहोत सारी कमिया हो, 

आठवी गलती 

देश का फोन लेना : हम देशभक्ति में इतने अंधे हो जाते है की देश के फ़ोन में हज़ार कमिया हो फिरभी वोह फोन को खरीदेगे, एक देस का स्मार्टफोन ब्रांड होना अच्छी बात है, लेकिन जब फोन खरीदने की बात आए तो हमे देशभक्ति को एक तरफ रख्देना चाहिए, क्यूंकि यह आपके मेहनत की कमाई है, आप फ़ोन तभी ख़रीदे जब वह फ़ोन आपके लिए उच्चित हो, 

नवमी गलती

एप्पल मोबाइल के सोकिन : एप्पल मोबाइल के सोकिन ऐसे है की वो दिखावे के लिए पुराने मॉडल भी खरीद कर इस्तेमाल करते है, जबकि वोही कीमत में उनको उससे भी अच्छे एंड्राइड मोबाइल मिल सकते है, अगर आप एप्पल का मोबाइल लेना ही चाहते हो तो उस साल में आने वाले नए मॉडल को ख़रीदे,  नाकि पुराने मॉडल 

दसवी गलती 

विज्ञापन को देखकर मोबाइल लेलेना : जब मोबाइल मार्केट में आता है तो मोबाइल कंपनी बहोत सी विज्ञापन को दिखाती है, और ज्यादातर लोग उन्ही विज्ञापन को देख कर मोबाइल को खरीद लेती है, और फिर बादमे पस्ताना पड़ता है. तो विज्ञापन देख कर मोबाइल को ना ख़रीदे

ये भी जानिए 

एक अच्छा और बेहतर मोबाइल कैसा होना चाहिए ?

सेकंड हैण्ड मोबाइल लेने से पहले क्या देखना चाहिए ?

धनियवाद