Jailbreak के लिए Checkra1n+0.12.4 का Bootable pendrive कैसे बनाये ?

 

Checkra1n bootable USB Windows Checkra1n bootable USB download Checkra1n bootable ISO, bootable pendrive kaise banaye ?

 iPhone 5s, iPhone 6, iPhone 6 Plus, iPad Air, iPad mini 2, iPad mini 3, and iPod touch जिसमे iOS 12.5.7 वर्शन है, इन सभी मॉडल का  jailbreak करने के लिए हमे एक Checkra1n+0.12.4 के bootable USB pen-drive की जरुर पड़ती है 

तो आज में आपको Checkra1n+0.12.4 की विंडोज सपोर्टेड फाइल भी दुगा जहा से आप डाउनलोड कर सकते है, और Jailbreak करने के लिए Checkra1n+0.12.4 का Bootable USB Pendrive कैसे बनाये ? ये भी हम आज आपको बताएँगे 

Checkra1n+0.12.4 का Bootable फाइल डाउनलोड करने के बाद आपको फाइल अपने डेस्कटॉप पर एक्सट्रेक्ट करना है एक्सट्रेक्ट करने के लिए आपको WinRAR सॉफ्टवेर की जरुरत पड़ेगी, इस सॉफ्टवेर को आप गूगल से डाउनलोड कर सकते है 

👉 इम्पोर्टेन्ट नोट : एक्सट्रेक्ट करने से पहले आपको अपने PC और लैपटॉप का एंटीवायरस बंद करना पड़ेगा. 

Checkra1n का Bootable pendrive कैसे बनाये ? 

  1. rufus-3.14.exe को रन करे, यानि ओपन करे, उसके बाद आपके सामने rufus-3.14 नामका विंडोज आजायेगा, 
  2. अब आपको अपना पेनड्राइव अपने PC या लैपटॉप में कनेक्ट करना है 
  3. पेनड्राइव इन्सर्ट करते ही rufus सॉफ्टवेर विंडो में डिवाइस लिस्ट में पेनड्राइव दिखने लगेगा 
  4. अब आपको rufus विंडोज में सेलेक्ट वाला आप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करे और Checkra1n+0.12.4.iso फाइल को सेलेक्ट करे 
  5. उसके बाद rufus विंडोज में सबसे निचे स्टार्ट नामका ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करना है, क्लिक करते ही कुछ ही देर में आपका bootable पेन ड्राइव रेडी हो जायेगा 

तो इस तरह से आप Jailbreak के लिए Checkra1n+0.12.4 का bootable पेन ड्राइव बना सकते है, इसके बाद आप अपने iPhone को Jailbreak कर सकते है 

यह भी जानिये 

👉  iPhone 5s, 6, 6s, jailbreak कैसे करे ?

👉 iPhone 5s, 6, 6s, Hello Screen or Icloud Bypass 


👉डाउनलोड Checkra1n+0.12.4👈

Password: Dastancreation

उम्मीद करता हु आपको यह जानकारी से आपका काम हो गया होगा, धनियवाद