iPhone 5s, 6, 6s, Hello Screen or Icloud Bypass

 

iphone 5s bypass hello screen bypass signal download bypass hello with signal unlocktool

हेल्लो दोस्तों कैसे हो आप सब लोग, आज हम जानेगे की कैसे हम iPhone में हेल्लो स्क्रीन और i cloud बाईपास करे ?

किसीभी iPhone में अगर आप हेल्लो स्क्रीन और i cloud बाईपास करना चाहते हो तो सब्से पेहले आपको अपने iPhone मोबाइल को jailbreak करना पड़ेगा, 

Jail Break कैसे करते है ये जानने के लिए यहाँ क्लिक करे 👉 iPhone JailBreak कैसे करे ?

JailBreak कर ने के बाद आपको अपने iPhone को बंद नहीं करना है, अगर बंद किया तो JailBreak चला जायेगा और आपको फिरसे JailBreak करना पड़ेगा.

JailBreak करने के बाद आपको अपने iPhone को कंप्यूटर के साथ कनेक्ट रखना है, 

iPhone 5s, 6, 6s, Hello Screen or Icloud Bypass  कैसे करे ?

 iPhone 5s, 6, 6s, Hello Screen or Icloud Bypass करने के लिए आपको एक टूल डाउनलोड करने की आवश्यकता रहेगी जिसका नाम है iFRPFILE AIO v2.8.6 जिसका डाउनलोड लिंक मेने पोस्ट के निचे दिया हुआ है.

  1. इस टूल को डाउनलोड करने के बाद आपको अपने एंटी वायरस टूल को बंद करना पड़ेगा, तभी ये टूल ओपन होगा, और इन्टरनेट को ऑन रखना है कंप्यूटर में
  2. अब आपको यह iFRPFILE AIO v2.8.6.zip नाम से होगा इस टूल को डेस्कटॉप पर एक्सट्रेक्ट करना है 
  3. एक्सट्रेक्ट करने के बाद आपको इस टूल को ओपन करना है
  4. जब आप iFRPFILE AIO v2.8.6 टूल को ओपन करोगे तो Status में रेड कलर में आपको Unregistered दिखाई देखा, इसे Register करने के लिए आपको सीरियल नंबर को कॉपी करना है 
  5. Serial Number Copy करने के लिए आपको सीरियल नंबर पर दो बार क्लिक करना है जिससे सीरियलनंबर कॉपी हो जाएगा 
  6.  उसके बाद आपको Click here to register FREE वाले लिंक पर क्लिक करना है 
  7. क्लीक करते ही गूगल सर्च बार ओपन होगा 
  8. वहा एक वेबसाइट होगी जिसका नाम FRP FILE ( Register Serial Number) होगा उसपर क्लिक करके ओपन करना है 
  9. वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको स्क्रोल करके निचे जाना है, वहा आपको "Register Serial Number" नाम का ऑप्शन मिलेगा वहा बॉक्स में आपने जो सीरियल नंबर कॉपी किया है वहा पेस्ट करदेना है 
  10. कुछ सेकंड वेट करना है, जब तक टाइमर पूरा नहीं हो जाता, टाइमर पूरा होते ही "SUBMIT" नाम का ऑप्शन आजायेगा, 
  11. Submit बटन पर क्लिक करते ही आपका iPhone का सीरियल नंबर रजिस्टर हो जाएगा 
  12. अब आपको iFRPFILE AIO v2.8.6 वाले टूल को बंद करना है और फिर दुबारा वापस से ओपन करना है 
  13. जब आप iFRPFILE AIO v2.8.6 टूल को दुबारा ओपन करोगे तो आपको Status में Registered लिखा हुआ दिखेगा 
  14. अब आपको "BYPASS HELLO SCREEN" वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है 
  15. 3 से 4 मिनिट तक का टाइम लेगा उसके बाद आपका iPhone I cloud बाईपास हो जायेगा 
  16. उसके बाद एक ऑप्शन आएगा 'YES" और "NO" का वहा आपको NO पर क्लिक करना है 
  17. उसके बाद आप अपने iPhone को स्विच ऑफ यानी बंद करना है और दुबारा से ऑन करना है 

उम्मीद करता हु आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी अगर कोई सवाल हो तो आप कमेंट बॉक्स में लिख सकते है 

 Download iFRPFILE AIO v2.8.6   Password: Dastancreation

यह भी जाने 👇

Jailbreak के लिए Checkra1n+0.12.4 का Bootable pendrive कैसे बनाये ?