iPhone 5s, 6, 6s, jailbreak कैसे करे ?

 अपने iPhone मोबाइल का JailBreck कैसे करे ? इसकी सारी इन्फोर्मेशन मेने आपको यहाँ दी है. iPhone को JailBreck करने के लिए सबसे पहले आपको Checkra1n+0.12.4 नाम का iso फाइल डाउनलोड करना है, डाउनलोड करने के बाद आपको  Checkra1n+0.12.4 का Bootable Pen Drive बनाना है, 

 यहाँ क्लिक करे 👉Checkra1n+0.12.4 का Bootable Pen drive कैसे बनाये ? 

All iphone jailbreak in hindi very easy method || iphone jailbreak kaise kare

iPhone 5s, 6, 6s, jailbreak कैसे करे ?

  1. bootable पेन ड्राइव बन जाने के बाद PC या लैपटॉप को बंद करदे 
  2. अब आपको कंप्यूटर या लैपटॉप को पॉवर ऑन करना है ऑन करते ही आपको अपने PC या लैपटॉप में बूट बटन को बार बार प्रेस करना है, तब तक जब आपके सामने बूट ऑप्शन नहीं आजाता, ( अगर आपको नहीं पता के आपके कंप्यूटर या लैपटॉप का बूट की कौनसी है तो इस लिंक पर क्लिक करे 👉 कंप्यूटर और लैपटॉप बूट मेनू के लिए कौन सी की है?
  3. उसके बाद आपके सामने बूट ऑप्शन आजायेगा वहा आपको आपका पेन-ड्राइव नजर आजायेगा, पेन-ड्राइव को सेलेक्ट करे और इंटर दबाये 
  4. कुछ ही देर में Checkra1n बूट होगा और आपके सामने Checkra1n की विंडोज आजायेगी 
  5. Checkra1n विंडो में आपका माउस वर्क नहीं करेगा आपको कीबोर्ड के एरो बटन से सिलेक्शन करना पड़ेगा 
  6. कुछ ही देर में Welcome to checkrain नाम का विंडो आपके सामने आजायेगा 
  7. आब आपको "Options" नाम का ऑप्शन दिखेगा उसपर इंटर बटन को दबाना है 
  8. उसके बाद आपके सामने 4 ऑप्शन देखने को मिलेगे आपको सब ऑप्शन सेलेक्ट करना है, ऊपर निचे के जाने के लिए कीबोर्ड के एरो बटन का उपयोग करे और ऑप्शन को सेलेक्ट करने के लिए इंटर बटन का उपयोग करे 
  9. सब ऑप्शन को सेलेक्ट करने के बाद निचे "BACK" वाले ऑप्शन पर आना है कीबोर्ड की मदद से और इंटर बटन को दबाना है 
  10. अब बेक आने के बाद आपको "Start" वाले ऑप्शन पर जाना है और इंटर बटन को दबाना है 
  11. अब आपको अपने मोबाइल को DFU mode में लेजाना है, DFU mode में लेजाने के लिए आपको केबल लगाना है और पॉवर बटन के साथ होम बटन को एक साथ प्रेस करना है 3 सेकंड तक, अब आपको पॉवर बटन को छोर देना है और होम बटन को दबा कर रखना है 6 से 7 सेकंड तक 
  12. अब आपके सामने "Setting up the exploit " नाम का ऑप्शन आएगा कुछ टाइम लेगा 
  13. अब आपके सामने दूसरा ऑप्शन आएगा "Right before trigger" नाम का ऑप्शन आएगा तब आपको अपने मोबाइल से केबल को निकालना है और वापस डालना है 
  14. अब आपका booting स्टार्ट हो जाएगा कुछ देर में ही आपका iPhone jailBrack हो जायेगा
  15. जब आपका मोबाइल ऑन हो जाए तो आपको अपने कंप्यूटर का पॉवर बटन दबा कर कंम्पूटर बंध करना है और पेन ड्राइव निकाल लेना है, और वापस कंप्यूटर को विंडोज में ऑन करना है
  16. अब आप अपने मोबाइल 3U टूल को ओपन करके देख लेना है की आपका मोबाइल JailBreck हो गया की नहीं.
  17. अगर आप अपने मोबाइल को स्विच ऑफ करते हो तो JailBreck ख़तम हो जायेग, इस लिए जब तक आप अपने iPhone को बायपास ना करलो तब तक iPhone बंद नहीं करना है

यह भी जानिये 👉 iPhone 5s, 6, 6s, Hello Screen or Icloud Bypass कैसे करना है ? 

उम्मीद करता हु आपको इस जानकारी से मदद मिली होगी, अगर कोई प्रॉब्लम आती है तो आप मुझे कमेंट कर के बता सकते है 

धन्यवाद