Samsung J7 Nxt FRP ( J701F FRP File download ) Remove कैसे करे ?

दोस्तों आज हम जानेगे की कैसे आप Samsung J7 Nxt मोबाइल का FRP रिमूव करे ? दोस्तों इस पोस्ट को धियान से पढियेगा, अगर आप की मोबाइल की शॉप है और नहीं है तो भी आप खुदसे अपने मोबाइल का FRP लॉक को खोल सकते है लेकिन इसके लिए आपको कंप्यूटर या फिर लैपटॉप की जरुरत पड़ेगी, अगर  आपके पास कंप्यूटर और लैपटॉप है तो आप अपने मोबाइल का FRP लॉक आसानी से खुदसे ही खोल सकते है और अगर नहीं है तो आप अपने किसी दोस्त के लैपटॉप और कंप्यूटर से अपने सैमसंग J7 NXT मोबाइल का FRP रिमूव कर सकते है. अगर आपसे लैपटॉप का सेटिंग नहीं हो रहा तो कोई बात नहीं आप खुदसे अपने मोबाइल से ही FRP लॉक को रिमूव कर सकते है 

Samsung J7 NXT Frp Bypass

 

मोबाइल को FRP Lock से कैसे बचाए ?

दोस्तों कही बार ऐसा होता है की हमे अपने मोबाइल को किसी कारन फोर्मेट करना पड़ता है, जैसे की मोबाइल ले-बेच करते समय, या फिर मोबाइल का मेमोरी फुल होजाने की वजह से या फिर मोबाइल hang होने की वजह से आपको मोबाइल फोर्मेट करना पड़ता है, लेकिन फोर्मेट करते समय आप एक गलती जरुर करते हो और वो है अपने गूगल अकाउंट को रिमूव करना, जी हां दोस्तों अगर आप अपने मोबाइल का गूगल अकाउंट रिमूव करे बिना फोर्मेट करते हो तो आपको अपने मोबाइल में FRP लॉक का सामना करना पड़ता है, और इसको खोलने के लिए काफी सारी मेहनत और दिमाग का दही करना पड़ता है, इस लिए जब भी कभी आप अपने मोबाइल को फोर्मेट करो तो आप सबसे पहले अपने मोबाइल के सेटिंग में जाकर अपने गूगल अकाउंट को रिमूव करदे. गूगल अकाउंट रिमूव करने के बाद आप अपने मोबाइल को फोर्मेट करे जिससे आप को FRP लॉक का सामना नहीं करना पड़ेगा

अगर आपको नहीं पता की मोबाइल में से गूगल अकाउंट कैसे रिमूव करते है तो इस लिंक पर क्लिक करे Google Account Kaise Delete kare Mobile se


मेथड 1

Samsung Mobile J7 Nxt ( J701F ) FRP Lock Remove करने के लिए क्या क्या जरुरी है 

  1. सबसे पहले तो आपके पास लैपटॉप और कंप्यूटर होना चाहिए 
  2. अब आपको Odin Tool डाउनलोड करना है Download Odin tool All Version
  3. अब आपको सैमसंग के USB Driver को Download करना है Download USB Driver
  4. अब आपको Samsung J7 Nxt ( J701F) FRP File को डाउनलोड करना है, Download J701F FRP File
  5. अब आपको Miracle 2.82 टूल का सेटअप डाउनलोड करना है Download Miracle Box Tool Free
  6. अब आपको फाइल एक्सट्रेक्ट करने के लिए WinRar डाउनलोड करना है Download WinRar Here

इतना डाउनलोड करलेने के बाद निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे 

Samsung J7 NXT ( J701F ) FRP Bypass कैसे करे ?

  1. सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर और लैपटॉप में USB Driver को इनस्टॉल करले 
  2. अब आप अपने ODIN Tool को Extract करले WinRar सॉफ्टवेर की मदद से और फिर ओपन करे 
  3. अब आप अपने Samsung J7 NXT ( J701F ) FRP File को अपने कंप्यूटर के डेस्कटॉप के ऊपर Extract करले  
  4. अब वापस ओडिन में जाए और वहा CP ऑप्शन दिया होगा उसमें FRP फाइल को सेलेक्ट करे डेस्कटॉप पर से 
  5. अब आप अपने सैमसंग मोबाइल J7 NXT मोबाइल को स्विच ऑफ करे 
  6. अब Samsung मोबाइल के वॉल्यूम डाउन बटन के साथ होम बटन को एक साथ दबा कर रखे और फिर power ओन करे मोबाइल का 
  7. आपका सैमसंग मोबाइल download मोड में चला जायेगा कन्फर्म करने के लिए वॉल्यूम उप बटन को दबाये 
  8. अब आप अपने Samsung मोबाइल को USB DATA Cable से कनेक्ट करे अपने कंप्यूटर और लैपटॉप के साथ 
  9. और फिर ओडिन में स्टार्ट बटन पर क्लिक करे 
  10. कुछ ही देर में फ़्लैश हो जायेगाऔर आपका मोबाइल रीस्टार्ट होगा
  11. उसके बाद आपको अपने Samsung Mobile J7 NXT मोबाइल को Wipe Data Factory Reset करे अगर आपको नहीं पता के मोबाइल को स्विच ऑफ में कैसे हार्ड रिसेट करते है तो इस लिंक पर जाए मोबाइल वाइप डाटा factory रिसेट कैसे करे 
  12. Samsung J7 NXT Mobile को हार्ड रिसेट करने के बाद अपने मोबाइल को power ओन रखे  
  13. अब आपको अपने कंप्यूटर में Miracle Tool को इनस्टॉल करना है 
  14. इनस्टॉल करने के बाद Miracle Box को ओपन करे और Android वाले आप्शन में जाए 
  15. उसके बाद ADB(Extra) में जाए 
  16. वहा आपको Samsung FRP Reset लिखा हुआ दिखेगा उसको सेलेक्ट करे 
  17. अब आप अपने Samsung Mobile J7 NXT को अपने कंप्यूटर के साथ कनेक्ट करे 
  18. अब आप Miracle Tool में Start Button पर क्लिक करे
  19. आपके सैमसंग मोबाइल के स्क्रीन पर notification आएगा वहा आपको Allow करना है 
  20. उसके बाद कुछ ही सेकंड में आपका मोबाइल रीस्टार्ट होगा और आपका FRP लॉक रिमूव हो जायेगा

अगर आपके Miracle Tool का Start Button काम नहीं कर रहा या hidden है तो Miracle के Start Button को वापस लाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे Miracle Start Button काम नहीं कर रहा

सब मोबाइल का FRP Remove करने का ट्रिक अलग अलग है लेकिन आपको ये Miracle Tool दुसरे मोबाइल के लिए जरुर काम आएगा क्यूंकि ये बिकुल फ्री tool है 


मेथड 2

बिना कंप्यूटर और लैपटॉप और बिना किसी टूल के Samsung J7 NXT का FRP Bypass कैसे करे ?

  1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल को Wifi से कनेक्ट करलेना है 
  2. अब आपको वापस letsgo वाले आप्शन पर आजाना है 
  3. वहा आपको स्क्रीन पे दो फिंगर को टच करके रखना है जबतक आपका Talk back On ना हो जाये तबतक
  4. अब आपको उसी स्क्रीन पर L Draw करना है जिससे talk back के काफी सारे ऑप्शन आजायेगा 
  5. वहा आपको Talk Back Setting वाले आप्शन को सेलेक्ट करना है 
  6. अब आपको वॉल्यूम उप और वॉल्यूम डाउन को साथ में दबाके रखना है जिससे talk back बंद हो जायेगा 
  7. अब आपको Help & Feedback पर टच करना है 
  8. वहा आपको सर्च के निचे काफी सारे ऑप्शन मिलेगे जहा सबसे पहले वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करना है 
  9. सेलेक्ट करने के बाद आपके सामने Youtube विडियो का आप्शन आजायेगा उसपे टच करना है 
  10. टच करते ही विडियो प्ले होगा फिर दुबारा टच करे विडियो को बड़ा करने के लिए जिससे आपका youtube वेबसाइट में ओपन होगा , ब्राउज़र सेलेक्ट करने के लिए क्रोम ब्राउज़र को सेलेक्ट नहीं करना है इसके आलावा दूसरा ब्राउज़र सेलेक्ट करे 
  11. वेबसाइट में जाने के बाद Home पर टच करे और फिर गूगल में जाए 
  12. वहा सर्च करे Technocare App को और डाउनलोड करले 👉Download Technocare
  13. उसके बाद Apex Louncher को डाउनलोड करले 👉 Download Apex Louncher
  14. अब Bookmark लिखा हुआ दिखेगा वहा टच करे 
  15. उसके बाद history पर टच करे वहा Download History का ऑप्शन मिल जायेगा उसमे जाए 
  16. अब आप Apex Launcher को इनस्टॉल करले और Open पर टच करे 
  17. उसके बाद आप Setting में जाए 
  18. वहा सबसे पहले आपको Security वाले ऑप्शन में जाए 
  19. वहा आपको Other Security Setting में जाना है 
  20. उसके बाद Device Admin App में जाना है 
  21. वहा आपको Find my Device ऑप्शन को deactivate करदेना है 
  22. वापस सेटिंग माँ जाए और फिर Apps में जाएऔर Show System Apps को ओन करदेना है
  23. वहा आपको Google Account Manager और Google Play Service को Disable करदेना है 
  24. वापस आना है सेटिंग के बहार और अब आपको File manager में जाना है और Download वाले फोल्डर में जाना है वहा आपको Technocare App को इनस्टॉल करना है, 
  25. Install करने के बाद वापस आपको Setting में जाना है वहा आपको Account And Backup का ऑप्शन मिलेगा उसमे जाना है 
  26. और Add Account पर टच करना है Google सेलेक्ट करना है और अपना Gmail ID डालना है जो भी आपको याद हो किसीका भी 
  27. अकाउंट Add करने के बाद मोबाइल को restart करे 
  28. बस हो गया अब आप अपने मोबाइल को सेटअप कीजिये अकाउंट अपने आप Add हो जायेगा और FRP Bypass हो जायेगा 

तो ऐसे करते है FRP Bypass दोनों में ट्रिक में काफी सारी मेहनत है अगर आप इतनी मेहनत करना नहीं चाहते तो बाज़ार में आपको 150 रुपीस में FRP बाईपास करदेगा आप वहा से भी करवा सकते हो 

उम्मीद करता हु आपको ये जानकारी अछि लगी होगी , अगर आपके मन में कोई भी सवाल है तो आप मुझे निचे कमेंट बॉक्स बता सकते हो 

धनियवाद