Photoshop Edit Menu Define Brush Preset, Pattern, Custom Shape

Photoshop Edit Menu, Define Brush Preset, Define Pattern, Define Custom shape, in Edit Menu Hindi Notes, use of custom shape tool in hindi - how to use custom shap, photoshop tools, फोटोशॉप के टूल्स, Hoe to use edit menu, menu bar hindi


 Edit Menu >> ( Define Brush Preset... Define Pattern...Define Custom shape... )

Adobe Photoshop में, आप विभिन्न डिज़ाइन उद्देश्यों के लिए तीन प्रकार के प्रीसेट बना और उपयोग कर सकते हैं: ब्रश प्रीसेट, पैटर्न और कस्टम शेप को परिभाषित करें। आइए उनमें से प्रत्येक का पता लगाएं:

    Define Brush Preset    

Define Brush Preset…( No Key )

How To Use Define Brush Preset In Photoshop Hindi ?

Define Brush Preset का इस्तेमाल कैसे करे ?


दोस्तों आप ब्रश टूल के बारे में तो जानते ही होंगे की brush tool का इस्तेमाल कैसे करते हैं अगर आप नहीं जानते तो हमारे पिछले लेसन में तो इस टोपिक के बारे में अंदर सिखाया गया है brush tool के बारे में जाने के लिए यहां क्लिक करें Click Here
अब हम बात करेंगे Define Brush Preset के बारे में के इसका  इस्तेमाल क्या है ?


Define Brush Preset in Photoshop Edit menu, Photoshop In hindi, Photoshop basic lesson topic
Define Brush Preset
  • इसका इस्तेमाल यह है कि अगर आपके पास कोई ऐसी इमेज है या फिर कोई ऐसा ऑब्जेक्ट है जिसे आप brush की तरह उपयोग में लेना चाहते हो तो उस ऑब्जेक्ट या फिर उस इमेज को ब्रश बनाने के लिए Define Brush Preset का इस्तेमाल किया जाता है
  • मान लीजिए कि आपके पास कोई एक इमेज है उस इमेज के अंदर एक फूल है और उस फूल को आप brush की तरह इसका उपयोग करना चाहते हैं यानि उस फूल को आप brush बनाना चाहते हैं तो कैसे बनाएं ?
  • सबसे पहले जिस फूल को आप brush बनाना चाहते हो उस फुल को किसी भी सिलेक्शन tool से सिलेक्ट कीजिए और
  • उसके बाद edit menu में जाएं और वहां Define Brush Preset पर क्लिक कीजिए क्लिक करते ही आपको brush name  का एक बॉक्स दीखेगा जहां आपको उस ब्रश का नाम लिखना है. यहां पर में फूल के नाम से सेव करता हूं और फिर जब आप toolbar में brush tool को सिलेक्ट करोगे तो option bar  में brush के ऑप्शन में आपको वहा आपका ब्रश दिखेगा यानी वो इमेज जो आपने ब्रश के लिए बनाई है वो वहां देखेगी
  • इसके आलावा आप brush tool के आप्शन को image के किसी भी हिस्से पे right click करके भी ला सकते हो


    Define Pattern    

Define Pattern…( No Key )

How To Use Define Pattern In Photoshop Hindi ?

Define Pattern का इस्तेमाल कैसे करे ?

Define Pattern in Photoshop Edit menu, Photoshop In hindi, Photoshop basic lesson topic
Define Pattern



  • इसका मतलब यह है की आप किसी इमेज या ऑब्जेक्ट को pattern  में कन्वर्ट करना चाहते हैं तो आप यहां से कर सकते हैं
  • सबसे पहले जिस इमेज या ऑब्जेक्ट पैटर्न में कन्वर्ट करना चाहते हैं उस इमेज और सब्जेक्ट को सिलेक्शन टूल से सेलेस्ट करे सेलेक्ट करने के बाद उसको कॉपी करे ,
  • उसके बाद new file बनाये , new file बनाने के लिए ctrl+N को दबाये । 
  • उसके बाद  Pattern के लिए 100 x 100 की साइज दे । और ओके करदे । 
  • उसके बाद जो ऑब्जेक्ट कॉपी किया हे उसको यहाँ पेस्ट करदे । 
  • पेस्ट करने के बाद ऑब्जेक्ट को एक्चुल साइज में लाने के किये Ctrl + T दबाये और ऑब्जेक्ट की साइज को छोटा या बड़ा करके new फाइल के साइज जितनी करदे ।
  • उसके बाद Pattern बनाने के लिए Edit menu में जाये और Define Pattern पे क्लिक करे, 
  • क्लिक करते ही आपको उसका नाम देने को कहेगा तो आप Pattern का नाम लिखदे । और ओके पे क्लिक करदे ।
  • अब आपका pattern हो गया तैयार 

Define Pattern in Photoshop Edit menu, Photoshop In hindi, Photoshop basic lesson topic
Define Pattern
  • उसको देखने के लिए आप सबसे पहले new file को बनाये और अपने हिसाब से साइज़ देदे , 
  • उसके बाद आपको layer pallet में white background layer दिख रहा होगा 
  • उसपे right click करे , जेसे ही right click करोगे आपको वहा बहोत सारे आप्शन मिलेगे ,
  • वहा आपको blending mode का आप्शन दिखाई देगा वहा आपको click करना हे 
  • click करते हे blending mode का window open होगा , 
  • और वहा आपको pattern नाम का आप्शन दिखेगा वहा आपको click करना हे , 
  • click करते ही pattern के सभी आप्शन right side में आजयेगे 
  • वहा आपको pattern select करने का आप्शन दिखेगा , वहा click करते ही आपको खूब सारे pattern दिखेगे वहा आपको सबसे निचे आपने जो नया pattern बनाया हे वो मिलेगा 
  • बस आप अपने बनाये हुआ pattern को select कीजिये और OK देदे ,
अगर आप blending mode के बारे में सीखना चाहते हो तो इसका भी मेने एक लेसन बनाया हुआ हे जो text tool के टॉपिक को लेके बनाया हे , अगर आप सीखना चाहते हो तो उस लेसन पे जाने के लिए यहाँ click करे Click Here


    Define Custom shape    

Define Custom shape…( No Key )

How To Use Define Custom shape In Photoshop Hindi ?

Define Custom shape का इस्तेमाल कैसे करे ?


Define Custom shape in Photoshop Edit menu, Photoshop In hindi, Photoshop basic lesson topic
Define Custom shape
  • इसका इस्तेमाल ये हे की अगर आप कोई image या object को या फिर मानलो की किसी drawing को जो आपने pen tool से बनाई हुई हे , उन को अगर आप एक custom shape की तरह उपयोग में लेना चाहते हो तो यहाँ से आप custom shape बना सकते हो
  • अगर आप किसी object को custom shape के लिए उपयोग में लेना चाहते हो तो आपको उस object के ऊपर pen tool की मदद से draw करना होग
  • draw करने के बाद आप edit menu में जाये और वहा Define Custom shape पे click करे 
  • click करते ही आपको नाम के लिए पूछेगा जहा आपको नाम लिखना हे custom shape का और फिर OK पे click करदे 
  • अब आप toolbar में shape tool में custom shape tool को select करे 
  • उसके बाद आपको option bar में custom shape select करने का आप्शन मिल जायेगा , वहा से आप देख सकते हे जो आपने shape create किया हुआ हे 
  • इसके आलावा आप custom shape के आप्शन को image के किसी भी हिस्से पे right click करके भी ला सकते हो 

दोस्तों अगर आपको अच्छा लगा हो तो share कीजिये ताकि और भी लोग जो Photoshop सीखना चाहते हे । जिसके पास सिखने के लिए पैसे नहीं हे । तो वो लोग फोटोशॉप को घर बेठे ही सिख सकते हे ।
में Photoshop के सारे lesson लेके आऊंगा जो आपको काम आ सके । 
Thank you 😊